जवाड़ी के शिष्टमंडल ने डीएम को गिनाई समस्याएं

1 min read

रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के नव निर्मित भवन पर चार अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण और कॉलेज तक पहुंच मार्ग को आरटीओ पास कराने सहित कई मांगों को लेकर जवाड़ी का शिष्टमंडल जिलाधिकारी प्रतीन जैन से मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों में कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता जगदम्बा नौटियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कप्रवाण, रितिक, निवर्तमान प्रधान पार्वती नौटियाल, बलवीर सिंह, रमेश आदि ने कहा कि वर्ष 2006 में जवाड़ी में महाविद्यालय निर्माण की स्वीकृति हुई, जबकि महाविद्यालय तो बनाया गया, मगर यहां आधा अधूरा काम छोड़ा गया है। चार कक्षाओं का और निर्माण किया जाना चाहिए। ताकि यहां कॉलेज संचालित हो सके। कई अव्यवस्थाओं के चलते महाविद्यालय अपने नव निर्मित भवन पर कक्षाएं संचालित नहीं करा रहा है। कहा कि बाईपास से कॉलेज परिसर तक पहुंचने वाली सड़क को आरटीओ पास कराया जाए। कहा कि महाविद्यालय में कक्षा-कक्ष की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए कॉलेज हित में चार कक्षों का निर्माण किया जाए। कहा कि बेसिक शिक्षा में भी अध्यापकों की कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि पन्द्रह दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो जनता आंदोलन को मजबूर होगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.