सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
1 min read
देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं भगवती प्रसाद उनियाल के संचालन में पेंशनर्स भवन ढलवाला में हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने अप्रैल से अगस्त तक का आय-व्यय सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया, जिसे सदन द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया।
इस अवसर पर भास्करानंनद पैन्यूली ने कहा कि सरकार गोल्डन कार्ड में आ रही समस्याओं का अविलंब निराकरण करें। बैठक में घनश्याम नौटियाल ने कहा कि सरकार गोल्डन कार्ड में ओ.पी.डी. निःशुल्क करें। बैठक में नए सदस्यों रामाश्रय सिंह एवं उत्तम सिंह असवाल द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूड़ी उमा सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, जयपाल सिंह नेगी,गोपाल दत्त खण्डूडी,भोला सिंह बिष्ट, प्रेम बहादुर थापा,बलबीर पंवार, कन्हैयालाल सेमवाल, कैलाश चंद्र पैन्यूली, विशालमणि पैन्यूली, चंदनसिंह बिष्ट,शंकर दत्त पैन्यूली, जगदीश नौटियाल,सत्येंद्र रावत, सूरत सिंह रावत,धन सिंह रागढ़ गोविंद सिंह चौहान, कैलाशचंद गोस्वामी,राजेंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह रावत,राम मोहन नौटियाल, अरविंद तोमर, मुरारी लाल भट्ट, चिंतामणि सेमवाल प्रवीण उनियाल,विन्दू आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में धराली (उत्तरकाशी) में आई दैवीय आपदा में काल का ग्रास हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनके परिवारजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें एवं उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करें।