केदारनाथ धाम की यात्रा पर लगा तीन दिनों का ब्रेक

1 min read

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे के सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड के बीच पहाड़ टूटने से लगभग 70 मीटर हिस्सा वॉश आउट हो गया, जिसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा पर पूर्ण ब्रेक लग गया है। यहां पर लगातार बारिश और भूस्खलन होने के कारण मार्ग धंसने में लगा हुआ है। ऐसे में गौरीकुंड में फंसे यात्रियों को जंगलों के रास्ते निकाला जा रहा है। बुधवार को पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ जवानों ने एक हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालकर सोनप्रयाग पहुंचाया, जबकि सोनप्रयाग से किसी भी तीर्थयात्री को केदारनाथ धाम नहीं भेजा जा रहा है। पुलिस प्रशासन की माने तो राजमार्ग के खुलने में दो से तीन दिन का समय लग जाएगा।
रुद्रप्रयाग जनपद में तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग दो स्थानों पर मंगलवार से बंद है, जिस कारण आवाजाही पूर्ण रूप से ठप है और केदारनाथ यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है। धाम से नीचे लौट रहे तीर्थयात्रियों को जंगलों के रास्ते निकालने का कार्य किया जा रहा है। गौरीकुण्ड के निकट सड़क का लगभग 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह वॉश आउट हो गया है और लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण मार्ग नहीं खुल पा रहा है। जो तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम से नीचे लौट रहे हैं, उन्हें गौरीकुंड में रोकने के बाद जंगलों के रास्ते निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और एनडीआरएफ की मदद से वैकल्पिक मार्गों के जरिए यात्रियों को सोनप्रयाग पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, राजमार्ग खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ पहाड़ी से सड़क पर मलबा और पत्थर आने से मार्ग मंगलवार सांयकाल से पूरी तरह से आवागमन को लेकर बाधित है। मुनकटिया और गौरीकुंड के मध्य बाधित हुए सड़क मार्ग का करीबन 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। इस सड़क मार्ग का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है। यहां पर मार्ग के सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे। उन्हांेने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा पूर्ण करें। मार्ग के खुलने की जानकारी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से साझा की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि गौरीकुण्ड की तरफ फंसे यात्रियों को निकाले जाने की कार्यवाही जारी है। इसके लिए जंगलों में पैदल मार्ग बनाते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें कार्य कर रही हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.