भारी बारिश के चलते देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालात

1 min read

देहरादून। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में रात से ही जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण नदियों और बरसाती गदेरे भी अफान पर आ गए है। इस वजह से देहरादून के कई इलाकों में नदियों का पानी आ गया है और वहां बाढ़ जैसे हालत बन गए है। देहरादून की कई गली-मोहल्लों में तो पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग डर के मारे घरों से भी नहीं निकल रहे है, जिसके बाद उन इलाकों में पुलिस और एसडीआरएफ को भेजा गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पानी में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया।
राजधानी के कृष्ण एनक्लेव, कैलाशपुर और पिट्टूवाला रोड पर बारिश का पानी इस कदर बह रहा है कि मानों सड़कों पर ही नदियां बह रही है। कृष्ण एनक्लेव और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। कई लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं, क्योंकि पानी का लेवल और बहाव इतना तेज है कि पैदल चलना भी जोखिम भरा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक साबित हो रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर दून पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस नियमित रूप से नदी-नालों के किनारे बस्तियों और आवासीय क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और बरसात के दौरान नदी-नालों के किनारे न जाने के सम्बंध में सचेत कर रही है। साथ ही संवेदनशील स्थानों से लोगों को हटाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि देहरादून में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण आसन नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कोतवाली पटेल नगर के भूड़पुर क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में जलभराव होने के कारण कुछ लोग अपने घरों में फंस गए थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली पटेल नगर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी नयागांव अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घरों में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे इस तरह की हालत बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह के अलर्ट हो रखा है। देहरादून के अलावा बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.