महिला साइबर ठग गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का करती थी उपयोग

1 min read

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी एक महिला को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र, देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया गया है। आरोप महिला फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल व अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग कर लोगों को ठगा करती थी। जिसने पीडिता को खुद के सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताकर लगभग 40 लाख रूपये की धोखाधडी को अंजाम दिया था। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन, 3 डेबिट कार्ड्स व 2 सिम कार्ड्स बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रकरण देहरादून निवासी पीड़िता ने मई 2025 में दर्ज कराया था। पीड़िता को व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से कॉल कर एक महिला ने स्वयं को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया। व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से विश्वास जीतकर पीड़िता को गोल्ड का बिजनेस शुरू करने के लिए रा मैटेरियल खरिदने के नाम पर उससे बार-बार धनराशि स्थानांतरित करवाई गई। पूरे अपराध में अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर, फर्जी पहचान, और तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर मानसिक रूप से पीड़ित पर नियंत्रण बनाया गया। पीड़िता को इस बात का आभास भी नहीं हुआ कि वह एक सुनियोजित साइबर ठगी का शिकार बन रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान साईबर क्राईम पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों व्हाट्सअप की जानकारी के लिए सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों, मेटा कम्पनी से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस ने महिला साइबर ठग को चिन्हित कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी। साईबर टीम ने विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत प्रकाश में आयी महिला आरोपी रमनदीप कौर पुत्री दलजीत सिंह, सराली कलां, जिला तरण तारण, पंजाब के रूप में की गई जिसने फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल व अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों उपयोग कर लाखों की साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए अलग-अलग नामों से व्हाट्सएप प्रोफाइल व इंटरनेशनल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था इसी क्रम में आरोपी रमनदीप कौर पुत्री दलजीत सिंह को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र, देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ में पता चला कि आरोपित महिला ने साईबर अपराध के लिए जिस बैंक खातों का प्रयोग किया गया है उसमें मात्र 1-02 माह में ही लाखों रूपयों का लेन-देन होना प्रकाश में आया है। जाँच में यह भी पता चला कि आरोपित महिला के बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में कुल 4 साईबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.