वन विभाग में 76 वन दरोगाओं को मिला प्रमोशन का तोहफा

देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में वन दरोगाओं को बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल एचआरडी के प्रयासों के बाद प्रदेश में वन दरोगाओं को प्रमोशन दे दिया गया है।।राज्य कर्मियों को शिथिलता दिए जाने से जुड़े नए आदेश के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में वन विभाग के फील्ड कर्मियों को शिथिलता का लाभ दिया गया है।
प्रदेश में वन दरोगाओं के प्रमोशन का रास्ता साफ होते ही मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन की तरफ से प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं। वन विभाग की तरफ से कल 76 वन दरोगाओं के प्रमोशन किए गए हैं। एचआरडी देख रही अपर प्रमुख वन संरक्षक मीनाक्षी जोशी ने प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश में यह पहला मौका है जब वन विभाग के फील्ड कर्मचारियों को शिथिलता का लाभ दिया गया है, हालांकि इसके लिए काफी समय से होमवर्क किया जा रहा था। वन विभाग भी सभी कर्मियों की । एसीआर जुटाने में लगा था। कम समय होने के बावजूद वन दरोगाओं की मदद से एसीआर की औपचारिकताओं को पूरा कर दिया गया। इसके बाद वन विभाग में इनके प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया।
उत्तराखंड वन विभाग को इस आदेश के बाद अब 76 डिप्टी रेंजर मिल गए है।, खास बात यह है कि विभाग में डिप्टी रेंजर्स की कमी है। अब इस कमी को दूर कर दिया गया है। फिलहाल में डिप्टी रेंजर्स को मौजूदा कार्यक्षेत्र में ही रखा गया है। जल्द ही इन्हें प्रमोशन के आधार पर अन्य स्थलों पर स्थानांतरित किया जाएगा। वन विभाग में प्रमोशन होने के बाद अब वन दरोगा के पद पर भी रास्ता खुल गया है। इन वन दरोगाओं के पदोन्नति होने के बाद रिक्त होने वाली सीटों पर वन आरक्षियों के तबादले हो सकेंगे। जिसके लिए मानव संसाधन विकास एवं कार्य प्रबंधन की तरफ से होमवर्क शुरू भी कर दिया गया है।
पदोन्नति समिति की संस्तुति पर प्रमोशन की मंजूरी मिलने के बाद वन दरोगाओं को पदोन्नत किया गया ह।। इसमें वरिष्ठता क्रम 164 तक के वन दरोगाओं को जगह मिली है, जो अब उप वन क्षेत्राधिकारी बन गए हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.