क्रौंच पर्वत पहुंचा 69 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों का दल

1 min read

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में देवभूमि बद्री-केदार-कार्तिक स्वामी यात्रा को लेकर भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न राज्यों के 69 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों के दल के कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंचने पर कार्तिकेय मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। दल में शामिल तीर्थ यात्री क्रौंच पर्वत की धार्मिक महत्ता व प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत हुए और उन्होंने अपने सुझाव साझा किए। आज फिर विभिन्न राज्यों के 71 सदस्यीय दल तथा आगामी 13 जून को भी सैकड़ों तीर्थयात्रियों का दल क्राैंच पर्वत तीर्थ पहुंचकर महायज्ञ व पुराणवाचन में प्रतिभाग कर क्रौंच पर्वत तीर्थ की धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक परम्पराओं से रूबरू होगा।
बता दें कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से विगत वर्ष भी देवभूमि बद्री-केदार-कार्तिक स्वामी यात्रा को लेकर भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लगभग 150 से अधिक तीर्थ यात्री क्रौंच पर्वत तीर्थ पहुंचे थे। इस वर्ष भी भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस के माध्यम से 69 तीर्थ यात्रियो के पहले दल के क्रौंच पर्वत तीर्थ पहुंचने पर कार्तिकेय मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, व्यापारियों व स्थानीय जनता ने दल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। दल में शामिल मध्य प्रदेश के विनोद मिश्रा ने बताया कि क्रौंच पर्वत जैसा तीर्थ अन्य कई नहीं है। भगवान शंकर के बड़े पुत्र का धाम उत्तर भारत के एकमात्र तीर्थ क्रौंच पर्वत पर विराजमान है। कार्तिक स्वामी सभी भक्तों की रक्षा करते हैं। कहा कि कनकचौंरी से क्राैंच पर्वत तक प्रकृति के अदभुत नजारों के मध्य पैदल सफर करने में मन को परम शान्ति की प्राप्ति होती है। आगरा निवासी पायल ने बताया कि क्रौंच पर्वत के शिखर से प्रकृति का जो नजारा देखने को मिला, वह हमेशा अविस्मरणीय रहेगा तथा कार्तिक स्वामी तीर्थ के यातायात से जुड़ने से स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा हो सकता है। रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी अशोक तिवारी ने बताया कि देव सेनापति कुमार कार्तिकेय की तप स्थली सच में स्वर्ग के समान है, लेकिन पैदल मार्ग को सुगम बनाने के साथ पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाए भी जरूरी हैं। कार्तिकेय मन्दिर समिति अध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से विगत दो वर्षों से तीर्थ यात्रियों का दल कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग क्रौंच पर्वत तीर्थ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। सचिव बलराम नेगी ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आज 71 सदस्यीय व 13 जून को भी सैकड़ों तीर्थयात्रियों का दल क्रौंच पर्वत तीर्थ पहुंचेगा। इस दौरान प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चन्द्र सिह नेगी, उप प्रबन्धक रमेश सिंह नेगी, सुधीर नौटियाल सहित अन्य मौजूद थे ।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.