तिरंगा यात्रा को लेकर उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साहः भट्ट

देहरादून। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में भाजपा परिवार राज्यभर में आयोजित तिरंगा शौर्य यात्रा में शामिल हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा, जनता में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से जबरदस्त उत्साह है, लिहाजा विपक्ष के साथियों को भी सेना के शौर्य के सम्मान में आगे आना चाहिए।
प्रदेशाध्यक्ष बुधवार चमोली जनपद के पोखरी में आयोजित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल हुए। श्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिकश् बैनर तले आयोजित इस यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, प्रदेशभर में हो रही यात्रा में जनता का जबरदस्त उत्साह, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाता है। जिस तरह पहलगाम हमले के दोषी आतंकवादियों एवं उनके रहनुमाओं को भारतीय सेना ने उनके घर में घुसकर मारा। और उसके बाद पाक सेना की प्रतिक्रिया पर ताबड़तोड़ पलटवार किया, वह हमारी जाबांज सेना के शौर्य को प्रदर्शित करता है। इसी पराक्रम और उपलब्धि के सम्मान के लिए देश की तरह प्रदेशभर में आम लोग सड़कों पर इस यात्रा के लिए उतर रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के रुख को लेकर पूछे गए सवालों का ज़बाब देते हुए कहा, राष्ट्रहित और राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर समूचा देश एक है, लिहाजा कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के नेताओं को भी अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए। देशभक्ति और राजनैतिक दो अलग अलग पहलू हैं, जिसको लेकर उन्हें अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.