फैक्ट्री में हुई चोरी के  तीन आरोपी गिरफ्तार

1 min read

देहरादून। पुलिस ने फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसारथाना डोईवाला पर धर्मेन्द्र सिंह नेगी मैनेजिंग डायरेक्टर देव भूमि इन्टरप्राईजेस मौजा कुआंवाला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी कंपनी देवभूमि इन्टरप्राईजेस के गोदाम से अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की गयी तथा फैक्ट्री मे घुसकर तारें, अर्थिग रॉड, लाईटिंग व सोलर पैनल को भी हानि पहुंचाई गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा द्वारा घटना स्थल के आसकृपास आनेकृजाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चौक करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों की फुटेजों को प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान चौधरी फार्म हर्रावाला, डोईवाला से 03 लोंगो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से फैक्ट्री मे चोरी किये गए उपकरण व तार/एंगल आदि बरामद किये गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमन पुत्र वेजनाथ निवासी कुंआवाला हर्रावाला, सचिन पुत्र अनिल राणा निवासी कुआवाला हर्रावाला, अंकित पुत्र प्रमेन्द्र निवासी गोहावर अल्लू थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, हाल निवासी- वेद लाला का मकान ग्राम नकरौंदा नियर विष्णुपुरम, डोईवाल बताया। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनो नशा करने के आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सचिन व अमन चिन्हित स्थानो से चोरी करते है तथा चोरी किया गया माल अंकित जो कि कबाडी का कार्य करता है, को लाकर बेच देते है, अंकित उक्त दोनो से माल खरीदकर चोरी किये गये माल को आगे बेचने का कार्य करता है। अंकित पूर्व मे भी थाना डोईवाला से जेल जा चुका है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.