आईआईटी रुड़की ने मानव भारती में चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

देहरादून। आईआईटी रुड़की के छात्रों ने मानव भारती स्कूल में लघु नाटिकाओं के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इंजीनियरिंग छात्रों ने एक प्रस्तुतीकरण और संवाद कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को ट्रैफिक के नियमों एवं चिन्हों की जानकारी दी।
एफकॉन इंडिया और आईआईटी रुड़की की सड़क सुरक्षा परियोजना के तहत आईआईटी रुड़की की प्रोफेसर आशु खन्ना के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईआईटी रुड़की की प्रोफेसर डॉक्टर आशु खन्ना, रिसर्च स्कॉलर सौरभ चौरसिया और एफकॉन इंडिया की बिजनेस एनालिस्ट स्नेहलता के निर्देशन में इंजीनियरिंग छात्रों ने कक्षा चार से छह तक के बच्चों के सामने बहुत सरल संवाद में ट्रैफिक रूल्स के महत्व को समझाते हुए लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। इन नाटिकाओं में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने, तेज गति से वाहन चलाने तथा हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं देने के खराब परिणामों को बताया गया।
इस दौरान ट्रैफिक रूल्स और चिह्नों से संबंधित जानकारी के सर्वे के लिए प्रश्नोत्तर पुस्तिकाएं बच्चों में वितरित की गईं, जिनमें बच्चों ने अपनी जानकारी के अनुसार जवाब दिए। इस सर्वे से बच्चों में ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता का पता चलेगा।
आईआईटी के छात्रों ने एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम से बच्चों को बताया गया कि वाहन चलाने के लिए न्यूनतम आयु क्या है। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, स्पीड संबंधी निर्देशों का पालन करने, निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने आदि के बारे में बच्चों से संवाद किया।
मानव भारती स्कूल से प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने जागरूकता अभियान टीम के सदस्यों को पौधे भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम के संचालन में शिक्षिका सुचिता कोठारी, पूनम ढौंडियाल, कृतिका, नीलम कुकरेती आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.