95 लाख की स्मैक के साथ बरेली व हरिद्वार के तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। बरेली से 95 लाख की स्मैक डिलीवरी के लिए हरिद्वार पहुंचे एक नशा तस्कर को एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने उसके हरिद्वार निवासी दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि जनपद हरिद्वार में बरेली से भारी मात्रा में स्मैक की डिलीवरी होने वाली है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स द्वारा बताये गये स्थान थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 व्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित 317 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में अपना नाम शहजाद पुत्र तासीन निवासी लक्सर हरिद्वार, आजाद पुत्र शकील निवासी लक्सर हरिद्वार व रईस अहमद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बरेली बताया। बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे। हरिद्वार निवासी शहजाद व आजाद नाम के दो तस्करों ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था।
पुलिस को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्मैक की तस्करी करने के लिए कुछ तस्कर क्षेत्र में आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एएनटीएफ और रुड़की कोतवाली पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और एएनटीएफ निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम को रोडवेज बस स्टैंड के पास बड़ी कामयाबी हासिल हुई। टीम ने बाइक पर डील देने आए बरेली पैडलर समेत तीन स्मैक तस्करों को पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने तीनों से कड़ी पूछताछ के दौरान पैडलर ने अपना नाम रईस अहमद निवासी बड़ियां तिलियापुर थाना सीबी गंज बरेली और अन्य दो तस्करों ने अपना नाम एजाज उर्फ आजाद व शहजाद निवासी लादपुर खुर्द थाना लक्सर बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़ी मात्रा में यूपी के बरेली से तस्कर लाए करते थे, जिसे वो रुड़की और आसपास के इलाकों में में महंगे दामों पर बेचा करते थे। पुलिस तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.